In the Corona era, the Shivraj government of Madhya Pradesh is crying out that the treasury is empty. The government does not have money for the pension of gas-affected widows, but the care of the ministers of the government is being taken care of. Crores of rupees are being spent on decorating the ministers' bungalows. Earlier this year, when the Congress leaders had come to the bungalows, they had spent crores in Rang Rogan.
कोरोना काल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार खजाना खाली होने रोना रो रही है. सरकार के पास गैस पीड़ित विधवाओं की पेंशन के लिए पैसे नहीं है, लेकिन सरकार के मंत्रियों की खिदमत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मंत्रियों के बंगले सजाने में करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है. इससे पहले साल भर पहले जब कांग्रेस के नेता बंगलों में आए थे तो उन्होंने रंग रोगन में करोड़ों खर्चे थे.
#MadhyaPradeshNews #ShivrajSinghChouhan #MPMinistersBungalow